केसकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने सरकार से सड़क निर्माण के लिए 2000 करोड़ राशी की स्वीकृत के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार…. नीलकंठ टेकाम,

0
62

 

RKभारतNEWS… केसकाल से राजमन नाग की रिपोर्ट

केसकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने सरकार से सड़क निर्माण के लिए 2000 करोड़ राशी की स्वीकृत के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार…. नीलकंठ टेकाम, विधायक केसकाल
केशकाल… केसकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम का प्रयास से केसकाल घाट वा सिदावंड से केसकाल वा नगर के जर्जर सड़क वा घाट की बाई पास सड़क वा जर्जर सड़क मार्ग की निमार्ण कार्य के लिए राशि का अभाव रहा है लेकीन मेरा प्रयास से राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संवेदन शीलता के तहत बस्तर के लाइफ लाइन मार्ग केसकाल घाट मैं निरन्तर जाम होने पर मेरे ओर से गत दिन राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियो के साथ घाटी मैं 07से 08, की मि पदयात्रा कर घाटी बाई पास निमार्ण की जानकारी लेकर एन एच अधिकारियो के साथ राज्य के मुख्यमंत्री को जर्जर सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु केंद्रीय परिवहन मंत्री वा प्रधानमंत्री को ध्यान आकर्षण कराया था जिसपर केन्द्र सरकार द्वारा मेरा वा बस्तर वासियों के समस्यावो को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण कार्य के लिए 2000करोड़ राशी का स्वीकृति मिला केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने केन्द्र प्रधानमंत्री वा परिवहन मंत्री सहित राज्य के मुख्यमंत्री को सड़क निर्माण कार्य के लिए 2000 करोड़ राशी स्वीकृति के लिए धन्यवाद वा आभार व्यक्त किया है
विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने मिडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि मेरे द्वारा विधान सभा चुनाव के समय मतदाता भाई बहनों को जर्जर सड़क निर्माण की घोषणा पत्र में वादा किया गया था उसे पुरा करने में मुझे कोई दिक्कत वा अन्य परेशानी नहीं होगा साथ मैं मेरा क्षेत्र में तेज़ी से विकास होने का जानकारी दी है विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि विधान सभा चुनाव व लोकसभा चुनाव मैं भाजपा को जिताया है ठीक उसी प्रकार आने वाले ग्रामीण वा नगर मैं भी त्रिबल इंजन वाली सरकार बनाने का सन्देश दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here