मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर:- शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के साथ साथ आज एक और नया मोड़ देते हुए विकास खंड मोहला अंतर्गत ग्राम मड़ियानवाड़वी मे संयुक्त रूप से प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल मे अध्ययनरत सभी बच्चों के समस्त पालकों एवं शाला प्रबंधन समितियों की बैठक लेकर पालक जागरूकता अभियान 2024 के रुप में मनाया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से सभी पंजीकृत बच्चों को नियमित स्कूल भेजना,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत लर्नरों का सर्वेक्षण, शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना, न्योता भोजन का आयोजन, नवीन शाला प्रबंधन समितियों का गठन,07 जुलाई को वृहद रुप से वृक्षारोपण करना,विभिन्न विभागीय स्तर के शैक्षणिक आयोजनों में सौजन्य उपस्थिति, बच्चों का जाति/निवास प्रमाणपत्र बनवाने व अन्य सभी बातों के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से लगनूराम चंद्रवंशी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत मोहला, कुंदन लाल धुर्वे, सरपंच, ग्राम पंचायत मड़ियानवाड़वी, बंशीलाल निषाद, संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केंद्र मड़ियानवाड़वी,रतनूदास साहू, प्राचार्य, हाईस्कूल मड़ियानवाड़वी, धनसिंह कुंजाम, प्रधानपाठक, माध्यमिक स्कूल मड़ियानवाड़वी, शीवराम सोनकलश,कृष्णालाल कुंजाम, डालसिंह कोमरे, हेमलता नागवंशी, तीजूराम हिड़ामे, मोरध्वज साहू, अंजना कुमेटी, सविता जाता, रेखा बोगा,सुरेश हिड़ामे एवं समस्त गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।