*मोहला:–मोहला तहसील का नाजिर शाखा बना अवैध वसूली का अड्डा,पैसे लेते कैमरे में क़ैद हुआ वीडियो*

0
260

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :–जमीन दलालों के अवैध कारनामों के कारण सुर्खियों में रहने वाला मोहला तहसील अब अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है।आज मीडिया के कमरे में एक वीडियो कैद हुआ है। जिसमे आलकन्हार निवासी युवक दुर्गेश तारम नकल लेने आए दो लोगों से रकम लेते हुए दिखाई दे रहा है। दुर्गेश ने मीडिया को दिए बयान में बताया की नाजिर शाखा में रेगुलर पोस्टिंग नही है,नाजिर ने मुझे रखा हुआ है।नाजिर के कहने पर यहां काम करता हूं। आज नकल लेने आए लोगों से 800 रूपए लिया हूं जिसमे से 500 रुपए नाजिर को दिया हूं और 300 रूपए मैं रखा हूं।वही नाजिर चेतन लाल सोरी ने इस मामले को लेकर मीडिया में कुछ भी कहने से मान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here