आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण पीपल का पेड़ लगाया गया । दुर्गुकोंडल16 अगस्त 15 स्वतंत्रता दिवस 78-वी अमृत महोत्सव 2022 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक माध्यमिक एवं एकलव्य विद्यालय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात विद्यालय के प्रांगण में सरपंच श्रीमती पार्वती सोरी शाला प्रबंधन समिति सदस्य मुकेश देवांगन संचालक निधिका जनरल स्टोर दुर्गुकोंडल तथा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच सोनबती नाग वीरो मंडावी विद्यालय के प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी शिक्षक अधीक्षक गणमान्य नागरिक पीपल पेड़ का वृक्षारोपण क्या गया साथ में संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण कविता गीत के माध्यम से शहीद वीरों को देशभक्तों स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश ज्वेलरी रोशनी से आरती रानी सिन्हा रेशमा कुर्ते महेश दीवान मधु ध्रुव अनीता साहू इंदिरा नरेटी मुनेश कोमरे रमेश दुगा सुनील नायक बालमुकुंद सिन्हा आदि उपस्थित थे।