*बकावंड ब्लॉक विभिन्न ग्राम पंचायत की आवास घर 130 से 200 घर टूट कर क्षतिग्रस्त होने पर विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि खामोश क्यों – नीलाम्बर सेठिया*,,,,

0
71

*बकावंड ब्लॉक विभिन्न ग्राम पंचायत की आवास घर 130 से 200 घर टूट कर क्षतिग्रस्त होने पर विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि खामोश क्यों – नीलाम्बर सेठिया*,,,,

जगदलपुर :::::

*बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा मुख्य संयोजक नवनीत चांद व जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया नेतृत्व मे बस्तर जिला मे लगातार भारी बारिश चलते हुए बस्तर विधानसभा विभिन्न ग्राम पंचायत की आवास घर क्षतिग्रस्त होने पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा टीम गठित कर पहुंचे

नीलाम्बर सेठिया बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत बकावंड राजनगर बदलावंड सुहासोंड, पहुरबेल, उड़ियापाल, नलपावंड,तुंगापाल, कोसमी, उलनार, पीटापुर बजवांड, गुमडेल, करीतगांव ,तारापुर, टलनार, बनीयागांव धोबीगुडा , झारउमरगांव भारदा कुमरावण्ड, बोरिगांव सतलावन्ड व विभिन्न ग्राम पंचायत में अब तक 130 से 200 घर टूटने से ग्रामीण जनता परेशान हो रहे हैं ।

इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिला अध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया ने विभागीय अधिकारी को सूचना कर मुआवजा की मांग लगातार कर समस्या की समाधान प्रयास कर रहे हैं ।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा बस्तर जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे ब्लॉक महासचिव भुजबल बघेल, ब्लॉक महामंत्री मितेश बिसाई, मंडल उपाध्यक्ष नोवी निषाद,नरपति बघेल अनाम बघेल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here