*कमरछठ पूजा धूमधाम से संपन्न….पढ़े पूरी खबर…..मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
100

कोरर -कृष्ण नगर कोरर में कमरछठ पूजा धूमधाम से सम्पन्न ,मताव ने की सगरी की पूजा।
आज अंचल में पारंपरिक त्यौहार कमरछठ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में ग्राम कोरर के कृष्ण नगर में आसपास की महिलाव श्रीवास्तव निवास में एकात्रित हो विधिविधान से सगरी खोदकर उसकी पूजा दोना में लाई ,महुवा के फूल ,कासी का फूल,पत्तल,भैस का दूध,दही,घी,लाई,बेल पत्ती,खमार, साथ ही पसेर चावल,बच्चों के खिलौने भौरा,बाटी एवम अन्य पूजन सामग्री से किया गया उपस्थित महिलाव ने बताया कि यह पूजा सगरी खोदकर भगवान शंकर गौरी गणेश की पूजा की जाती है और छोटे बच्चों को उस सगरी में पैर डालना रहता है साथ ही पूजा उपरांत बिना हल से जोते हुवे अनाज पसहर चावल ,छह प्रकार की भाजी,को पकाकर प्रसाद के में वितरित कर उपवास तोड़ा जाता है माँ बच्चे के दीर्घायु ,स्वस्थ,एवं बच्चे के उनन्ति के लिए यह उपवास रखती है पूरे पूजन कार्यक्रम में माताएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here