*सड़क हादसे में मंगहूर के दो युवकों की हुई मौत भुसकी गांव के पास*
* भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर::::::: ::::::::::::::
दुर्गकोंदल ब्लाक भूसकी गाँव के पास सड़क हादसे में दो युवकों कि गई जान।
बाईक पेड़ से टकराई ,बाईक में दो लोग बैठे हुए , और दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत,।
ये दोनों युवक महेंद्र टेकाम एवं विक्रम गावड़े दोनों आज दुर्गूकोंदल से वापस अपने गृह निवास मंगहूर जा रहे थे।
रास्ते में भुसकी गांव के पास इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई , जिससे ये दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मंगहूर के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नागसाय तुलवी से फोन पर बात करने से पता चला कि दोनों का पी एम दुर्गूकोंदल में चल रहा है।
पी एम रिपोर्ट आने पर ही वास्तविकता का पता चल पाएगा।