मोहला :—– गोटाटोला आज क्रांति दिवस को मोहला मानपुर विधानसभा अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर पदयात्रा का आगाज हुआ। गोटाटोला बस स्टैंड से सुबह 10:00 बजे महात्मा गांधी की पूजा अर्चना कर मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी एवं पूर्व विधायक एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम व कन्हैया राजपूत धनंजय पांडे ने यात्रा के शुभारंभ तिरंगा झंडा दिखाकर किया।
। गौरव यात्रा में जगह जगह कांग्रेसियों द्वारा घरों में जाकर निशुल्क तिरंगा झंडा बांटा तथा 75 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी ने किस प्रकार से इस देश को आजाद करा कर के सुई से लेकर हवाई जहाज बनाई तक की कहानी लोगों को सुनाई ।।साथ ही भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जनहित में लिए जा रहे निर्णय की जानकारी घर-घर में पहुंचाई गई मोहला मानपुर विधानसभा के यात्रा के दौरान गोटाटोला जनपद सदस्य दीपिका अजय राजपूत ने बताया कि सरकार आने के बाद 60 साल से आयु के ऊपर के लोगों को एकमुश्त ₹10000 ,,गरीब व्यक्तियों को कम दरों में घर, नियमितीकरण मालिकाना हक,, बिजली बिल हाफ,, स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नए कदम ,,,इन बातों को भी पदयात्रा के दौरान लोगों तक पहुंचाया गया
। दीपिका अजय राजपूत ने बताया कि आज की यात्रा गोटाटोला से प्रारंभ होकर गिधाली होते हुवे ककईपर में समापन होगा यात्रा में प्रमुख रूप से विधायक मोहला मानपुर एवं संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी पूर्व विधायक एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम कन्हैया सिंह राजपूत धनंजय पांडे अजय राजपूत मनीष कौशिक निर्मला मंडावी संजय जैन राजेंद्र जुरेशिया मोंटू भाई गजेंद्र भाई युवा मितान के सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे