*श्रम तथा महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को मिला चेक आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
86

*श्रम तथा महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को मिला चेक आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

कांकेर:-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज तहसील मुख्यालय चारामा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन में लाईवलीहुड कालेज गोविंदपुर कांकेर में प्रशिक्षण प्राप्त किये प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र तथा श्रम तथा महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लाईवलीहुड काॅलेज कांकेर में कौशल विकास योजना अंतर्गत जिले के शिक्षित पांच बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण हेतु चयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमें दुर्गूकोंलद कोटपारा से प्रिती नेताम, जागदेश्वरी नेताम, कपालीपारा बरहेली से रूपेश पटेल, आमागांव अंतागढ़ से उषा उसेंडी और सुशील उसेण्डी को प्रशिक्षण हेतु चयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उन्हें लाईवलीहुड काॅलेज कांकेर द्वारा विभिन्न कोर्स मे प्रशिक्षण दिया गया था।

श्रम विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को 02 लाख 36 हजार रूपये का प्रदान किया गया चेक
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा श्रम विभाग तीन हितग्राहियों को 02 लाख 36 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत पंजीकृत हितग्राही चारामा तहसील के ग्राम हाराडुला निवासी तुलसी बाई सिन्हा और चारामा के चन्द्रशेखर आजाद वार्ड के प्रियांशु कुमार सेन को 01-01 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के अविवाहित पुत्रियों की आयु 18 से 21 वर्ष होने पर उनके विवाह, शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए चारामा विकासखण्ड के ग्राम गिरहोला निवासी रेखा देवांगन की पुत्री विद्या को 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के प्रथम दो बालिकाओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 72 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये जाने पर चारामा तहसील के ग्राम चिनौरी निवासी संतलाल मण्डावी के पुत्री मनीषा मण्डावी को 16 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत 03 लाख 20 हजार रूपये का चेक
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत महिला समूहों को सक्षम योजना के विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा एवं अन्य जरूरतमंद महिलाओं को तीन प्रतिशत न्यूनतम ब्याज पर पांच महिला स्व-सहायता समूहों को 03 लाख 20 हजार का चेक प्रदान किया गया। आमाबेड़ा के सुलभ स्व-सहायता समूहों को 01 लाख रूपये, पोडगांव के जय धरती माॅ स्व-सहायता समूह एवं खोडपानी के माॅ सरस्वती स्व-सहायता समूह को 50-50 हजार रूपये, ठेलकाबोड़ के संतोषी नागराज को 80 हजार रूपये और चारामा तहसील के ग्राम लिलेझर के संतोषी बोदलिया को 40 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here