*सभी शासकीय कन्या छात्रावास के निगरानी समिति की अध्यक्ष शांति ठाकुर चुनी गई…..।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
भानुप्रतापपुर:-
समस्त कन्या छात्रावास निगरानी समिति का अध्यक्ष श्रीमती शांति ठाकुर पार्षद नगर पंचायत भानूप्रतापपुर को सर्वसम्मति से बनाया गया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर संजय ठाकुर,पोस्ट मैट्रिक कन्या हॉस्टल अधिक्षिका – देवकी मंडावी, प्री मैट्रिक कन्या हॉस्टल अधिक्षिका गीता चिराम, कन्या आश्रम भानूप्रतापपुर अधिक्षिका ललेसर पोटाई, कन्या आश्रम किनारी अधिक्षिका सपना चौहान व समस्त टीचर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और पेरेंट्स मौजूद थे!