12 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार चलेगी 75 घंटे की अमृत महोत्सव रिले दौड़
राजनांदगांव 14 अगस्त 2022। दस्तक दो हर घर में कि तिरंगा लहराना है
बढ़े चलो कि न रूके ये कारवां…
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वह क्षण खास रहा, जब कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जोश एवं उत्साह के साथ तिरंगा लेकर अमृत महोत्सव में दौड़ लगाई। राजनांदगांव रनर्स क्लब द्वारा आयोजित इस अमृत महोत्सव दौड़ में युवाओं के साथ तिरंगा लेकर शामिल हुए और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, मैराथन रनर एवं जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, सहायक अभियंता श्री राजेश साहू एवं अन्य अधिकारी तथा राजनांदगांव रनर्स क्लब के सदस्यों ने दौड़ लगाई।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजनांदगांव रनर्स क्लब द्वारा अमृत महोत्सव दौड़ 12 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार 75 घंटे की रिले दौड़ आयोजित की गई है जिसमें क्लब के सदस्य लगातार 75 घंटे की रिले दौड़ कमला कॉलेज रोड में कर रहे हैं। यह रन 12 अगस्त सवेरे 5 बजे शुरू हुई है और 15 अगस्त को 8 बजे समाप्त होगी। सभी सदस्य मिलकर इस रिले रेस में कुल 600 किलोमीटर दौड़ेंगे।