मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला निर्माण हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है और भोजटोला पुलिस बेस कैंप के बाहर लगा बोर्ड आज भी राजनांदगांव जिला दर्शा रहा। इसे कैंप प्रभारी की उदासीनता कहें या विभाग में पैसों का आभाव?समझ से परे है। जिला निर्माण होने के बाद से धीरे धीरे लगभग सभी सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे बोर्ड में जिला का नाम परिवर्तन कर दिया गया है इसके बाद भी भोज टोला पुलिस कैंप के बाहर लगा बोर्ड आज भी राजनांदगांव जिला दर्शा रहा है।इसे कैंप प्रभारी की उदासीनता ही कहा जा सकता है जो महज 100 डेढ़ सौ रूपए खर्च करने से कतरा रहा है। आम जनों की सुविधा के लिए लगाया गया यह बोर्ड अपनी गाथा खुद गा रहा है।