*माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला – सिहारी में पालक एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष के द्वारा दिया गया न्योता भोजन किया गया* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल p::::::::::;; 5, मार्च ,2024, विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक सिहारी में 2024 से अध्ययनरत माधमिकशाला एवं प्राथमिक बच्चों को शासन की महत्वपूर्ण न्योता भोजन” अन्तर्गत आज युवा पालक एवं जनप्रतिनिधि मनोज दुग्गा एवं सोमजी राम दुग्गा शिक्षा समिति अध्यक्ष उनके परिवार द्वारा न्योता भोजन कराया गया।
न्योता भोजन अन्तर्गत सभी बच्चों के लिए खीर, पूड़ी, दाल, पन्नीर मटर की सब्जी एवं फल वितरण कर बच्चों को मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक खिलाया गया।
इस अवसर पर युवा पालक एवं जनप्रतिनिधि मनोज दुग्गा ने कहा कि बच्चो को अतिरिक्त पोषण हेतु शासन द्वारा न्योता भोजन कार्यक्रम का विशेष पहल किया गया है, इससे समुदाय भी विद्यालय से जुड़ने अच्छा माध्यम है।
शाला प्रबंधन समिति सोमजी राम दुग्गा जी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा पहल है इसमें सभी पालक अपनी आवश्यकता एवं आवश्यकता विद्यालय को कुछ अतिरिक्त पोषण सामग्री विद्यालय के बच्चों को दिया जाने को समुदाय को प्रेरित किया।
इस अवसर पर हाईस्कूल सिहारी के समस्त शिक्षक भी सम्मिलित हूये।