*एफ एल एन सामाजिक अंकेक्षण संकुल केंद्र कोदापाखा के प्राथमिक शाला में किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुगुकोदल::::::::::::::::::: 5, मार्च, 2024, वि खं दुर्गूकोदल अंतर्गत संकुल केन्द्र कोदापाखा के प्राथमिक शाला कोदापाखा मे आज दिनांक 05/03/2024 को एफ एल एन सामाजिक अंकेक्षण हुआ।
भारत सरकार की निपुण भारत अभियान के तहत 2026-27तक कक्षा पहली दूसरी तीसरी के बच्चों को मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल मे दक्ष करने का अभियान चल रहा है।
इसी के तहत प्राथमिक शाला कोदापाखा मे मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल के विद्यार्थी सूचकांक के आधार पर समुदाय के समक्ष एफ एल एन कौशलों की जांच की गई।
इस दौरान जांच हेतु निकटतम मा शा के नोडल शिक्षक श्री घनश्याम सहारे के अलावा उपस्थित समुदाय ने भी बच्चों के गणितीय एवं भाषाई कौशल की जांच कर संतुष्टि ब्यक्त किए। इसके साथ ही बच्चों मे मूलभूत कौशलों के विकास के लिए और बेहतर करने शिक्षको को सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री रामचंद्र दुग्गे श्रीमती बिन्दा कोमरे प्र अ, मिलन देहारी श्री शत्रुघ्न साहू चन्द्रप्रभा केशरी, रज्जू दर्रो, मनेश उयके, पालक भगवान् गावडे, बली राम नरेटी, मनूऊ राम नरेटी, दशाय बाई, मनोनीत बघेल, रमशीला नरेटी, मंगल ध्रुव,
मोती राम उइके, झाडू राम चालकी आदि उपस्थित रहे।