*नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के हाथों सौंपी गई नए राशन कार्ड *,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 2 आजाद नगर वार्ड के सार्वजनिक मंच में नए राशन कार्ड का वितरण किया गया ।
प्रथम राशन कार्ड दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी के द्वारा हितग्राहियों को दी गई ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर उपस्थित सभी लोगों को बधाई दिया ।
उन्होंने कहा कि पूरा नगर पालिका परिषद आपके साथ है जब भी आपको राशन कार्ड संबंधी या अन्य समस्या हो आप नगर पालिका परिषद में संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं ।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद ममता नेताम , एल एन चंद्राकर , देव देवांगन मितानिन श्रीमती रंजना निर्मलकर, भावना तथा वार्ड की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थे ।
वार्ड पार्षद ममता नेताम ने कहा कि हितग्राहियों को जिन्होंने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए फॉर्म भरा है उन्हें नया राशन कार्ड दिया जा रहा है ।
यह कार्य 5 मार्च 6 मार्च और 7 मार्च 3 दिन चलेगा ।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राहियों जिन्होंने फार्म भरा है उनका दो फोटो आधार कार्ड की प्रति एवं राशन कार्ड लेकर आना अनिवार्य है ।