*प्रश्नकाल में लता उसेंडी ने
उठाया था पीएम आवास के लिए रेत संकट का मुद्दा
पीएम आवास के लिए मुफ्त रेत शानदार पहल : उसेंडी।राजमन नाग की रिपोर्ट:-*
कोंडागांव:-
विधानसभा सत्र में कोंडागांव की विधायक
सुश्री लता उसेंडी ने प्रश्नकाल के दौरान रेत
को लेकर मामला उठाया था। उन्होंने कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा रेत ले जा रहे ट्रेक्टरों को रोककर
चालानी कार्रवाई की जाने का पुरजोर विरोध किया। विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि घरेलू कार्यों के लिए ट्रेक्टर से रेत ले जाने पर अधिकारियों द्वारा की
जाने वाली कार्रवाई के डर से ट्रेक्टर वालों रेत लाना बंद
कर दिया है। इसके कारण कोंडागांव क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण प्रभावित
हो रहा है। रेत न मिलने से सभी कार्य बंद हो गए हैं। हमारी सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण
में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी, लेकिन रेत न मिलने से प्रधानमंत्री आवासों का
निर्माण बंद हो गया है। इस दिशा में हमारी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि निर्मार्ण कार्य निर्बाध पूर्ण हो सके। विधायक लता उसेंडी की बातों पर सहमति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लता उसेंडी ने जायज मांग उठाई है, इसका निराकरण तुरंत सरकार को करना चाहिए।उसके बाद ही विष्णुदेव सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए निशुल्क रेत की घोषणा कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी।