*मोहला :—-27वीं बटालियन आई.टी.बी.पी द्वारा अपने sa अभियान क्षेत्र सी०ओ०बी० के तहत विभिन्न गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन*

0
100

मनीष कौशिक मोहला

मानपुर :—–27वीं बटालियन आई.टी.बी.पी द्वारा श्री विवेक कुमार पाण्डेय, कमांडेंट 27वीं बटालियन के नेतृत्व में अपने अभियान क्षेत्र सी०ओ०बी० सीतागांव के ग्राम जलवाही और कुंजकन्हार, मदनवाडा के ग्राम हुरेली और दोरदे बसेली के ग्राम चिकलाकसा और नागुरटोला में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया l उक्त प्रोग्राम के अंतर्गत उपरोक्त सभी गांवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को नॉन इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का वितरण किया गया, ताकि ग्रामीणों को पीने के लिये शुद्व पानी महैया करवाया जा सके I इस मौके पर मौजूद आई.टी.बी.पी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से सवांद किया गया तथा उनको दूषित पानी से होने वाली बीमारियों एवं शुद्व पानी के महत्वब के बारे में समझाया गया I उक्ता प्रोग्राम के तहत उपरोक्तस सभी गावों के लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण लाभांवित हुए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here