विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक सुश्री लता उसेंडी द्वारा 11 आयुष्मान कार्ड 09 को केसीसी 20 को राशन कार्ड 03 लोगों को उज्जवला कनेक्शन का लाभ प्रदान किया गया**,,,,…,,, राजमन नाग फरसगांव कोंण्डागांव

0
79

RKभारतNEWS हर खबर पर नजर

राजमन नाग फरसगांव कोंण्डागांव

*विधायक द्वारा 11 आयुष्मान कार्ड, 09 को केसीसी, 20 को राशन कार्ड एवं 03 लोगों को उज्ज्वला कनेक्शन का लाभ प्रदान किया गया*

*कोण्डागांव, 24 फरवरी 2024/* विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ थीम पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कोण्डागांव के जिला मुख्यालय स्थित गुण्डाधुर महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलायें, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुए। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेश को 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेंडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी, पीएम आवास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने सभी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए बताया कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम लेते हुए स्वसहायता महिला समूहों को रेडी टू ईट निर्माण का कार्य पुनः प्रदान जा रहा है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा किसानों के हित में फैसला लेते हुए 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का उपार्जन किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा रामलला दर्शन योजना के माध्यम से लोगों को तीर्थ दर्शन कराने के साथ निःशुल्क चावल वितरण एवं डीबीटी के माध्यम से सीधे योजनाओं के लाभ की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई है तथा आयुष्मान योजना द्वारा लोगों को निःशुल्क उपचार भी उपलब्ध कराया है।

इस अवसर पर विधायक द्वारा 11 लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत कार्ड, 09 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 03 हितग्राहियों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान करने के साथ आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी आय में वृद्धि कर लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनने वाली महिला समूह की 04 दीदियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, जनपद सदस्य रामलाल सलाम, सुरेश देवांगन, जनप्रतिनिधि दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामणी, गोपाल दीक्षित, जैनेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र सुराना, मंगतू नेताम, मीनू कोर्राम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा लगाए गए शिविर में लोगों की समस्याओं के निदान के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी से चर्चा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here