मोदी की गारंटी पर अमल फेडरेशन करने के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम से एसडीम को ज्ञापन सौपा,,, राजमन नाग फरसगांव कोंण्डागांव

0
86

RK भारत NEWS हर खबर पर नजर,,राजमन नाग फरसगांव कोंण्डागांव

मोदी की गारंटी पर अमल करने पेडरेशन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

23 फरवरी को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय में कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सौपा
विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे मोदी की गारंटी लाया गया था, किंतु बजट में कर्मचारियों से संबंधित कोई भी मांग का प्रावधान नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी वर्ग निराश व आक्रोर्शित है इस कारण से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज ध्यान आकर्षित किया तथा यदि सरकार द्वारा कर्मचारियों की लिए मोदी की गारंटी को अमल में नहीं लाया गया तो फेडरेशन शीघ्र चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने विवश होगा

**चार सूत्रीय प्रमुख मांग**प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र में सामान्य देश तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने ,सातवे वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त का भुगतान करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने अनियमित, संविदा वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण करने की मांग की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here