*कोरर-हेटारकसा और बासकुण्ड में नानिहालो को विटामिन ए की दवाई पिलाकर किया गया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर::::::::::::::::आज शुक्रवार को अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ नानिहालो को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे के निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश धुर्व के मार्गदर्शन में सरपंच हेटारकसा देहुति मंडावी एवं सरपंच बासकुण्ड पवनबत्ति मरकाम के द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक देकर शुभारम्भ किया गया ।
ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाती है जिसमे हर छः माह के अंतराल में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है,छः माह से पांच साल तक के बच्चो को सप्ताह में दो बार 1-1 एमएल आयरन सिरप दिया जाता है , ड्राफ् आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें टीकाकृत किया जाता है ,आंगनवाड़ी में पांच साल तक के बच्चों का वजन करके गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उपचार कराने की गतिविधियां आयोजित की जाती है ,उन्होंने आगे बताया कि विटामिन ए के फायदे होते है जिसमे रोगों से लड़ने की छमता में वृद्धि होती है ,आखों के रोग (रतौन्धी) से बचाव होता है ,शरीर मे रक्त बनने में सहायता होता है ,बच्चों के शरीर को ताकत मिलती है एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायता मिलती है आज के इस आयोजन में ग्रामीण चिकित्सा सहायक देव कुमार साहू , उपसरपंच सुनहेर गजेंद्र सर्वसता बागड़े ,सीएचओ दीपिका कावड़े, भुनेस्वरी उइके ,सोनप्रभा शिवना,गरिमा यादव,नकेश नेताम, लिकेश कोसमा,प्रेमनारायण साहू,मितानिन मकतुला विश्कर्मा,प्रमिला गोटा,एवं ग्रामीण उपस्थित थे।