*गढ़ लोहत्तर से मोटर साइकिल से युवा हुए रवाना,, आज युवा महोत्सव एवं वार्षिक महाधिवेशन बड़ाँजी में होंगे शामिल*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
46

*गढ़ लोहत्तर से मोटर साइकिल से युवा हुए रवाना,,
आज युवा महोत्सव एवं वार्षिक महाधिवेशन बड़ाँजी में होंगे शामिल*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*दुर्गूकोंदल:::::::::::: आदिवासी हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर एवं अध्यक्ष मन्नू राम दीवान के के नेतृत्व में आदिवासी हल्बा समाज18 गढ़ महासभा बड़ेडोंगर के नेतृत्व में वार्षिक महाधिवेशन सह कैरियर गाइडेन्स युवा महोत्सव कार्यक्रम बस्तर जिला के बड़ाँजी में शामिल होने 10 बाइक में लगभग 20 से अधिक युवा निकलें ।

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मन्नूराम दिवान के साथ 20 युवा बाइक में 16 फरवरी दिन शुक्रवार को युवा प्रकोष्ठ गढ़ मुख्यालय सोनादाई लोहत्तर स्थित माई दंतेश्वरी मंदिर में 09 :00 बजे पूजा अर्चना के पश्चात बाइक रैली प्रारंभ होकर दुर्गूकोंदल होते हुए अंतागढ़, आमाबेडा, बेडमा, फरसगांव, कोंडागांव भानपुरी होते हुए चित्रकोट से बडाँजी के लिए प्रस्थान हुए ।

बाइक रैली में युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सचिव देवेंद्र टोहलिया, सहसचिव, संतोष राना, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, कैलाश टोहलिया, गोविन्द दीवान, पुरुषोत्तम राना, प्रकाश दीवान, दीपक समरथ, धर्मेन्द्र ठाकुर, ललेश्वर कश्यप, लखमू राना, कैलाश पात्र, संतोष पात्र, पंचराम ठाकुर, चंद्रप्रकाश ठाकुर, कौशल ठाकुर, घमेश मांझी युवा साथी शामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here