कलेक्टर श्री दुदावत ने स्थानीय अवकाशों की घोषणा की**”

0
151

RKभारतNEWS( हर खबर पर नजर)
*कलेक्टर श्री दुदावत ने की स्थानीय अवकाशों की घोषणा*

कोंडागांव, 7 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने छत्तीसढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत कोंडागांव जिले के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। उनके द्वारा मंगलवार 19 मार्च को कोंडागांव मेला (कोंडागांव और फरसगांव अनुभाग के लिए के लिए), मंगलवार 02 अप्रैल को केशकाल मेला (केशकाल अनुभाग के लिए), बुधवार 11 सितंबर को नवाखानी और शुक्रवार 01 नवंबर को गोर्वधन पूजा हेतु संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here