*ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत , पुलिस मौके पर मौजूद – जांच में जुटी *,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
77

*ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत , पुलिस मौके पर मौजूद – जांच में जुटी *,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

घरघोडा:-
जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास RJ 29 GB 1231 ने पल्सर बाइक CG13 AF 8615 को चपेट लेने की जानकारी मिली है ।

बता दे कि ट्रेलर की चपेट में आने वाले बाइक सवार राजेश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सामारुमा बताया जा रहा है जिसकी ट्रेलर के चक्के में दबकर मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर अफरातफरी गहमागहमी का माहौल बन गया था ।

सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई है शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here