* पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 1 लाख का ईनामी पुसनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष गिरफतार*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
* थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत मेटापाल-पुसनार के जंगल में हुए पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में था शामिल*
* थाना गंगालूर, डीआरजी और केरिपु 85वी बटालियन की संयुक्त कार्यवाही*
* पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 02 माओवादी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार*
* गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10-10 हजार का ईनाम है उद्घोषित*
* थाना फरसेगढ़, 13/E छसबल की संयुक्त कार्यवाही*
बीजापुर:::::::::::::
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 04-02-2024 को डीआरजी एवं केरिपु 85वी वाहिनी के संयुक्त्त बल द्वारा मेटापाल से *पुसनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लच्छु हेमला पिता फागु हेमला उम्र 30 वर्ष निवासी मेटापाल पटेलपारा थाना गंगालूर* को पकड़ा गया ।
उक्त माओवादी दिनांक 10-08-2023 को मेटपाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जिस पर छ0ग0 शासन की ईनाम एवं समर्पण नीति के तहत् 1.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
थाना फरसेगढ़ एवं छसबल 13वी वाहिनी फरसेगढ़ ई कंपनी की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान पर एड़सगुण्डी, आलवाड़ा की ओर निकले थे।
अभियान के दौरान आलवाड़ा से 02 माओवादी मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया :-
1- चमरू ऊर्फ सोमारू उरसा पिता हिरिया उम्र 30 वर्ष ग्राम आलवाड़ा थाना फरसेगढ़ ।
2- सन्नू कुहरामी ऊर्फ सन्नू माड़वी पिता मासा ऊर्फ डूवल कुहरामी उम्र 33 वर्ष ग्राम आलवाड़ा थाना फरसेगढ ,
पकड़े गये माओवादी थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10/12/2017 को आलवाड़ा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमला करने एवं दिनांक 29/07/2020 को गुमनेर की पहाड़ी में पुलिस पाटी पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में 2-2 स्थाई वारंट लंबित है।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा उक्त माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया है ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।