मनीष कौशिक
मोहला:—- जिला कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, जिला मोहला -मानपुर- अं.चौकी ने मोहला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आयोजन में एनसीसी कैरेट्स एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाया और रैली मोहला के दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण कर फौव्वारा चौक से वापस मैदान में समापन किया गया रैली में उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, यातायात प्रभारी एवं शासकीय कन्या स्कूल के प्राचार्य , एनसीसी अधिकारी शामिल हुए जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनता को यह बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों को पालन कर सड़क दुर्घटना से बचे, सड़क में चलते समय छोटी-छोटी सावधानी को ध्यान में रखाने से हम दुर्घटना से सुरक्षित रह सकते हैं और सड़क दुर्घटना के नियंत्रण में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं और यह संदेश दिया गया कि मोटर साइकिल में दो से अधिक सवारी न बैठें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन में बात न करें , नशे के हालात में वाहन न चलायें , दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, सड़क में हमेशा अपने बांये तरफ से चले बताया गया । साथ ही आज यातायात प्रभारी के टीम ने थाना मोहला क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर के साप्ताहिक बाजार में जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात नियमों की प्रचार प्रसार ऑडियो क्लिप एवं पंपलेट वितरण किया जा कर यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया और यह संदेश दिया गया कि स्वयं सुरक्षित रहे, दूसरे को भी सुरक्षित रखें।