मनीष कौशिक
मोहला:—– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के अंतर्गत 25 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन किया जा रहा है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन पर अपनी राय व्यक्त किये। बैठक में हुई चर्चा के आधार पर 25 मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन पर कार्यवाही किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य सहित राजनितिक दलो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।