फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत सुदूर अंचल क्षेत्र प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भोंगापाल में हाँस्टल डें मनाई ,,,,…,,, राजमन नाग फरसगांव

0
73

  • फरसगांव… फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत सुदूर वनअंचल क्षेत्र प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास भोंगापाल में 27/01/2024 को हाँस्टल डे बड़ी धूमधाम से गढ़मनिया एवं वरिष्ठजनो के द्वारा मनाई गई जिसमें अतिथि के रूप में भानु राम नाग युवा मोर्चा जिला मंत्री शामिल हुए और बच्चों से कहा शिक्षा के लिए बहुत ही सुविधाजनक हॉस्टल है क्योंकि इसमें सभी सुविधा दी जाती है और पढ़ने के लिए समय पर्याप्त होती है जिस पर समय का सही उपयोग कर सभी ध्यान पूर्वक से पढ़कर अपनी भविष्य बना सकते हैं छात्रावास में रहकर सभी प्रकार के कंपीटेशन मे भाग ले सकते हैं इस प्रोग्राम में उपस्थित लक्ष्मण सिंह दीवान रामलाल सोरी रामसाय नाग दिनेश सोरी एवं अधीक्षक सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here