-
RKभारतNEWS (हर खबर पर नजर)
-
राजमन नाग फरसगांव /कोण्डागांव
केशकाल…. केशकाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुतारी बेड़मा मे नवनिर्मित शीतला माता मंदिर का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन हुआ,..,
इस उद्घाटन समारोह में बतोर मुख्य अतिथि श्री सेवक राम नेताम ने शामिल होकर सभी ग्राम वासियों से कहा ,शीतला माता को हम सभी अपने-अपने गांव में मां के नाम से पूजा करते हैं हम जो भी पाल गाते हैं तब पहले मां को पूजा कर किला कर ही हम पल का ग्रहण करते हैं जैसे आम, सेमी, जिरा, कद्दू , समय-समय के अनुसार पहले पल मां को खिलाकर ही खाने सुरु करते है जैसे गांव स्तर से ! छाड ,चरू पहचावनी, इस प्रकार पूजा किया जाता है इस शीतला माता मंदिर से सबकी आस्था शारदा भावात्मक बढ़ जाएगी इस कार्यक्रम में श्री अशोक नेताम जी श्री रमेश यादव जी श्री कैलाश कुंजाम जी एवं पटेल, गायता ,माता पुजारी समस्त ग्राम के माताऐ बहाने बुजुर्ग सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे