*25 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान।आर, एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर:-
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी से 29 फरवरी तक राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के हितग्राही 25 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसके लिए राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण होना चाहिए। अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त हैं, उन्हें उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाईट ीजजचेरूध्धींकलंण्बहण्दपबण्पद में उपलब्ध राशनकार्ड नवीनीकरण एप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा, साथ ही विभाग के एप के जरिए वर्तमान राशन कार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान संचालक के टैबलेट मोबाईल में इंस्टाल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशनकार्ड नंबर तथा मोबाईल नंबर दर्ज कराकर भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा।
यह भी बताया गया कि नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष सभी कार्ड निःशुल्क प्रदाय किया जावेगा। सामान्य (एपीएल) कार्ड हेतु 10 रूपये की राशि निर्धारित है। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जाएगा। राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों के ई-केवायसी तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराने का कार्य 29 फरवरी 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।