*पखांजूर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से माया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
52

*पखांजूर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से माया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*


पखांजूर:-
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक  वीर सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पखांजूर  पुराना बाजार सुभाष चंद्र बोस चौक में कार्यक्रम किया गया ।

सर्वप्रथम किशोर कुमार द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के छाया चित्र पर तिलक लगाकर फूलमाला पहनाया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत  अध्यक्षा मोनिका साहा द्वारा भी सुभष चंद्र बोस जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि दिया गया,।

पखांजूर पुराना बाजार चौक में स्थित सुभाष चंद्र बोस मूर्ति पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार एवं जागृति मंच अध्यक्ष ऋषिकेश मजूमदार द्वारा पुष्पहार पहनया गया, ।

इस कार्यक्रम में रामकृष्ण विद्यापीठ एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा पूरे नगर में विशाल रैली किया एवं सुभाष चंद्र बोस की बिचार धाराओं में चलने की नारे लगाए, ।

इस प्रकार के कार्यक्रम बिभिन्न ग्राम पंचायतों में उल्लासपूर्वक मनाया गया, ।

वही पखांजूर के सभी स्कूली छात्राओं द्वारा सुभष चन्द्र बोस स्टेडियम में परेड की सलामी दिया गया,इस दौरान सभी पदाधिकारियों के द्वारा नेताजी के देश के प्रति देश भक्ति और देश के लिए समर्पित जीवन  के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्षा मोनिका साहा, भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार,पर्षद नारायण साहा, श्यामू तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल,राजेश नायर,तरफदार, मनोज हालदार के अलावा भाजपा व जागृति मंच के समस्त अध्यक्ष,उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राओं के साथ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here