*जपं खनिज न्यास निधि में करोड़ों का घोटाला,सौंपे ज्ञापन।29को होगी धरना प्रदर्शन।आर, एल, कुलदीप,की रिपोर्ट:-*
कांकेर/दुर्गूकोंदल
खरीदी गई है, यह सामग्री घटिया स्तर की है। सामग्री खरीदी में निविदा नियमों का पालन नहीं किया गया है, एक निविदा भरे सप्लायर को वर्क आर्डर देकर सामग्री सप्लाई
मंगाई गई है, सामग्री कम मंगाकर सिर्फ बिलिंग की गई है। एक से अधिक निविदा नहीं भरने की स्थिति में निविदा निरस्त किया जाना था,खेल सामग्री 22.82 लाख रुपये से
खरीदी गई है, जिसे दो वर्ष बाद भी वितरण नहीं किया गया है। खनिज न्यास निधि से सामग्री खरीदी के जांच के पूर्व यहां पदस्थ सीईओ और बाबू को तत्काल हटाया जाए।
ताकि जांच प्रभावित ना हो।
जांच के दुगूंकोंदल।
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में खनिज न्यास निधि से दो करोड़ एक लाख 22 हजार रुपये से सामग्री खरीदी में
हुई घोटाले की जांच की मांग को जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य 29 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षर कर आवेदन तहसीलदार को सौंपा है।जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा,
जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी,जनपद सदस्य देवेन्द्र टेकाम,जोहन गावड़े, जनपद सदस्य राधा जैन, जनपद सदस्य लीला टांडिया ने बताया कि जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में 1.40 करोड़ रुपये की में
घरेलू सामग्री, 38.40 लाख रुपये की सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट,22.82 लाख रुपये से खेल सामग्री खरीदी किया है। सामग्री खरीदी के लिए जनपद पंचायत के सामान्य सभा में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है। फिर गुपचुप तरीके
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य जपं सदस्य
से कुल 2.1 करोड़ 22 हजार रुपये की सामग्री खरीदी हुई है। हमने 18 जनवरी को जिला कलेक्टर से मिलकर खनिज न्यास निधि से सामग्री खरीदी के नाम हुई घोटाले की जांच की मांग किए थे साथ सप्ताह भर के भीतर जांच नहीं होने
पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिए थे। जिला कलेक्टर ने आज तक जांच की कार्रवाई शुरु नहीं कराई है। इसलिए सभी जनपद सदस्यों ने 29 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी तहसीलदार को लिखित रूप से दे दी गई है।आठ बिंदु पर जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जनपद पंचायत के सामान्य सभा प्रस्ताव बिना 1.40 करोड़
रुपये से घरेलू सामग्री 22.82 लाख रुपये से खेल सामग्री, 38.40 लाख रुपये से सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट खरीदी की गई है, इसकी जांच हो।1.40 करोड़ रुपये से घरेलू सामग्री
उपरांत दोषी सीईओ, बाबू, सामग्री सप्लायर फर्म संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जाए। जांच की मांग को लेकर कलेक्टर जिला कांकेर को लिखित ज्ञापन सौंपा गया
है, इसके बाद भी जांच शुरू नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अशोक जैन, अर्जुन टांडिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।