कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जैतालूर स्थित ऐतिहासिक कोदई माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
92

कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जैतालूर स्थित ऐतिहासिक कोदई माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

कोदई माता मेला परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा सहित मंदिर परिसर की व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश

बीजापुर 20 जनवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जैतालूर स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक कोदई माता मंदिर में माई जी की पूजा-अर्चना कर जिले के सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के इतिहास एवं रीति-रिवाज, परंपरा इत्यादि के बारे में जैतालूर सरपंच, पटेल एवं पुजारियों ने कलेक्टर श्री पाण्डेय को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमें पौष पूर्णिमा के पूर्व तीन दिवसीय मेले का आयोजन, कोदई माता की उत्पति, मेले एवं मंदिर का महत्व, कांटो से भरा झूला सहित विभिन्न रीति-रिवाज के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कोदई माता, श्रृगांर गुड़ी एवं गायमाय माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कलेक्टर ने साफ-सफाई, रंग-रोगन सहित श्रमदान भी करने कि बात कही। मुख्य मेला 23 जनवरी दिन मंगलवार को आयोजित होगा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण मेले देखने पहुंचेंगे जिसके लिए वाहन पार्किग, सुरक्षा, पेयजल इत्यादि की सुव्यवस्थित इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं कलेक्टर ने गांव के पटेल, पुजारी, ग्रामीणों एवं बाहर से आए हुऐ दुकानदारों से आवश्यक चर्चा भी किए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, प्रभारी जिला सीईओ श्री गीत कुमार सिन्हा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here