*गणतंत्रता दिवस मुख्य समारोह 2024 मनाने हेतु बैठक आयोजित किया गया*,,,,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपालपटनम,,, दिनांक 19/ 01 2024 को विकासखंड भोपालपटनम जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 मुख्य समारोह को भव्य आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) भोपालपटनम की अध्यक्षता में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व व्यापारी गणमान्य नागरिक एवम पत्रकार बंधुओ की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में गणतंत्र दिवस 2024 मुख्य समारोह पूरे हर्षो उल्लास एवं गरिमामय में ढंग से मनाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है। साथ में आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। मुख्य समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है ।आयोजन समिति के संरक्षक , अनु विभागीय की अधिकारी( राजस्व) भोपालपटनम, सह संरक्षक अनविभागीय अधिकारी( पुलिस) भोपालपटनम, कार्यक्रम के अध्यक्ष एस, बी ,गौतम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम, कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैलाश पोयम तहसीलदार भोपालपटनम, मुर्गेश शेट्टी प्रेस क्लब अध्यक्ष भोपालपटनम, आयोजक, बिरजू राम सोनबेर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भोपालपटनम, सचिव, कांडिक नारायण, खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ,प्रेम कुमार गुज्ज व्यापारी संघ अध्यक्ष भोपालपटनम, कोषाध्यक्ष जीवन जांगडे थाना प्रभारी भोपालपटनम, तेज नारायण सिंह वरिष्ठ पत्रकार भोपालपटनम ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कमल सिंह कोराम,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम, मकबूल अहमद प्रधानाध्यापक सीबीएसई विद्यालय भोपालपटनम, बैठक व्यवस्था, साफ ,सफाई ,पेयजल व्यवस्था, नगर पंचायत भोपालपटनम , पेय जल, व्यवस्था पीएचई विभाग भोपालपटनम, बांस बल्ली व्यवस्था वन विभाग भोपालपटनम, विद्युत व्यवस्था विद्युत विभाग भोपालपटनम, मंच एवं बैठक व्यवस्था प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवम प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिंदी माध्यम, निर्णायक समिति, प्राचार्य डी, ए, व्ही, विद्यालय, उल्लूर ,एवं इरशाद खान, श्रीमती डी देश, मंच संचालन मकबूल अहमद एवं संजय चिंतूर, ध्वजारोहण तोरण प्रभारी, देवी सिंह कश्यप ,राकेश केतरप, पुरस्कार समिति, मरपल्ली कृष्ण राव, अंगदराव चिंतूर, आमंत्रण पत्र वितरण प्रभारी, नंदकुमार मारकोंडा मंडल संयोजक भोपालपटनम को बनाया गया इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे।