राष्ट्रीय जूनियर शालेय जूडो़ प्रतियोगिता की कास्यं पदक विजेता जूडो़ खिलाड़ी हेमवती का कलेक्टर ने क्या अभिनंदन ,,,राजमन नाग फरसगांव /कोण्डागांव

0
72
  1. *राष्ट्रीय जूनियर शालेय जूड़ो प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता जूड़ो खिलाड़ी का कलेक्टर ने किया अभिनंदन*

*कोण्डागांव, 15 जनवरी 2024/* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने पंजाब के लुधियाना में 6 से 11 जनवरी तक आयोजित जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग का अभिनंदन किया तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री दुदावत ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी हेमतवी द्वारा जिले के साथ ही प्रदेश को को भी गौरवान्ति किया है।
उल्लेखनीय है कि उदीयमान खिलाड़ी हेमवती ने अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम किया है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय वूमेंस लीग में भी पदक प्राप्त कर नगद इनाम भी जीता है। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा बंधापारा में संचालित जूडो कोचिंग कैम्प में इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसके साथ ही आगामी 17 जनवरी को चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे योगेश शोरी को भी शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here