राजमन नाग फरसगांव / कोण्डागांव
केशकाल….15 जनवरी केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलाटी में ग्राम वासियों को नवीन ग्राम पंचायत भवन की सौगात मिली सोमवार को पंचायत भवन के उद्घाटन हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था साथ में शिव मंदिर नर्मदेश्वर भोलेनाथ जी का प्राण प्रतिष्ठा का भी लोकार्पण किया गया जिसमें बतोर मुख्यतिथि श्री सेवक राम नेताम पूर्व विधायक केशकाल ने कहा कि केवल ग्राम पंचायत भवन के निर्माण से विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है पंचायत निर्माण की शर्थकता तभी होगी जब गांव की प्रत्येक व्यक्ति की मांगे पूरी होगी समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना हम सभी प्रतिनिधि का दायित्व है इस नवीन पंचायत शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्राम वासियों को प्रत्येक समस्याओं और मांगों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाए
विशेष अतिथि श्री रामेश्वर उसेंडी (भाजपा मंडल अध्यक्ष )ने कहा हमारी भाजपा सरकार एक आदिवासी पिछड़ा वर्ग एवं गरीब की सरकार है पंचायत का उद्देश्य है गांव की समस्याओं का निराकरण गांव मे ही हो जाए जिसमें राशन कार्ड बिरधा पेंशन सड़क नाली पुल समेत अन्य योजनाओं का ग्रामीण के अंतिम व्यक्ति तक सीधा पहुंचेगी
अध्यक्षता श्रीमती जयश्री नाग (सरपंच ) आकाश मेहता नवदीप सोनी सरवण दीपक श्रीराम यदु राधेश्याम नेताम सुरेंद्र मरकाम जगन्नाथ नाग संतोष उईके रोहित नाग एवं पुजारी गायता पटेल पंचगढ़ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे
ऐ