*किसान संघ के अध्यक्ष श्री मरपल्ली किसटैया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सरकार को सच का आइना दिखाने 17 सूत्री मांग पत्र के साथ पहुंचे तहसील कार्यालय और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*,,,,,,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
530

*किसान संघ के अध्यक्ष श्री मरपल्ली किसटैया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सरकार को सच का आइना दिखाने 17 सूत्री मांग पत्र के साथ
पहुंचे तहसील कार्यालय और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*,,,,,,,,

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

स्व राजेन्द्र पांभोई एस्टेडियम में सभा को सम्बोधित किया इसके पश्चात नारा लगाते हुए अपने हजारों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तहसील कार्यालय वहां पर एस डी एम नहीं रहने के कारण तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जल्द से जल्द सरकार को मांगें पूरी करने के लिए तहसीलदार को बोले
मांगे पूरी नहीं होने पर फिर करेंगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी,

*किसानों की 17 सूत्री मांग पत्र *

भोपाल पटनम::::::: आज दिनांक 15/01/2024 को बीजापुर जिले के भोपाल पटनम में किसान संघ ने 17सूत्रीय मांग के साथ रैली निकाली जिसके समर्थक में भोपाल पटनम के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिसका समर्थक व्यापारियों ने भीं अपनी दुकान बंद कर समर्थन दिया,

किसान मोर्चा तहसील भोपालपटनम के बेनर तले क्षेत्र के किसानों एवं आदिवासियों के ज्वंलत मुद्धो को लेकर रैली एवं आम सभा आयोजित किया गया।

किसान संघ के अध्यक्ष मरपेली किस्तेया ने हजारों समर्थकों के साथ स्व, राजेन्द्र पंभोई स्टेडियम में सभा को सम्बोधित किया।

किसानों की मांग निम्न ,,,,,,

1,,,किसानों के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 5000 रूपये व बोनस 500रूपये दिए जाए,

2,, आदिवासीयों किसानों का पूरा धान बीना टोकन के ही खरीदी जाए,,
3,, किसानों के समस्त उत्पादको जितना विक्रय करना चाहते है उतना समर्थक मूल्य पर क्रय किया जाय,,,

4 धान खरीदी केन्द्र मेंतोल के नाम पर किसानों से पैसे वसूलना बंद किया जाये,,,

5. धान विक्रय हेतु नई बारदाने उपलध कराते हुये किसानों से पुराने बारदाने लेना बंद किया जाये।

•6 सभी प्रकार के अनाज दलहन तिहन फसले को लागत राशि से दुगुना समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु गारटी कानून बनाया जाये।

7,, सूखा एवं अतिवृष्टि से हुये फसलों का उचित मुआवजा प्रदान करते हुये सभी किसानों का समस्त बैंको का कर्ज माफ किया जाये।
8,किसानों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार कर मारपीट करते हुये प्रताड़ित कर जेल भेजना बंद किया जाये।

9 अग्रेजी शराब दुकानों को बंद किया जाये।

10 मवेशियो का मुफ्त में उचित इलाज कराने हेतु प्रत्येक तीन पंचायतों के सीमा क्षेत्र में एक पशु चिकित्सालय खोला जाये।

11 समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्वसुविधा युक्त बनाया जाये।

12 ग्रामों में उपलब्ध समस्त जल स्रीतों का परिक्षण करा करनल जल के माध्यम से फिल्टर युक्त पेयजल उपलब्ध किया जाए,,

13 समस्त ग्रामों में सर्वसुविधा युक्त प्राथमिक शाला खोली जाये।

14 आदिवासी समुदाय को पृधक धर्म कोट देते हुये आदिवासियो को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये।

15,, आदिवासी समुदाय के लोग प्रकृति के पुजारी हैं, हिंदू व ईसाईधर्म को मानने वालों को आदिवासी ना माना जाए,

16,,, इंद्रावती नदी में तीमेड व भद्रकाली तथा गोदावरीनदी में तारलागुडा व चंदूर रेत खदानों को टेंडर के माध्यम से ठेकेदारों को देना बन्द करे,,
17 जल जंगल जमीन हमारा है धनगोल एवं कुचनूर में कोरडम खदान खोलना बंद किया जाये।

आज भोपालपटनम में किसान संघ तहसील शाखा रैली में समलित हुऐ जन प्रति निधियों

किसानों की समस्या को लेकर को लेकर किसान ने रैली कर अपनी मांग रखी जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य कृषि कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य , जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी जी, सरिता चापा जिला सदस्य, मिच्चा मुतेया जनपद उपाध्यक्ष भोपाल पटनम, रिंकी कोरम, नगर पालिका अध्यक्ष भोपाल पटनम, रमेश पांभोई अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटीभोपाल पटनम किसान संघ के अध्यक्ष मरपेल्ली किस्तेया, भोपाल पटनम के समस्त सरपंच, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्य ओर भारी संख्या में युवा , युवतियों,ग्रामीण महिला पुरूष रैली में सामिल थे,।रैली शांति पूर्वक रही सुरक्षा में थाना प्रभारी स्वयं अपने दल बल के साथ तैनात थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here