प्रधान पाठक ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय परिसर मे किया वृक्षारोपण…
बालोद–साँसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए, लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटौद के प्रधान पाठक श्रीमान के. आर. साहू ने विद्यालय मे वृक्षारोपण किया, बच्चों और नागरिको को संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण की संतुलन और आक्सीजन के महत्व को समझाते हुए लोगो से वृक्षारोपण की अपील की l
इस शुभ अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटौद के समस्त शिक्षकगण श्री पी. एल. गुरूपाराख, श्रीमती आर. गजेंद्र, श्रीमती के. एल. ठाकुर, श्रीमती आर. साहू, श्रीमान लोकेश कुमार साहू एवम ग्राम पंचायत चिटौद के सरपंच श्रीमती कुमारी बाई साहू और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दिनेश सेन, एवम पंचायत प्रतिनिधि श्री निर्मल साहू उपस्थित थे, उपस्थित नागरिको ने प्रधान पाठक श्री के आर साहू शिक्षक की इस सराहनीय कार्य की तारीफ और प्रसंशा कीl