*आंगनबाड़ी मे मना वजन त्यौहार व विश्व स्तनपान दिवस…….राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
70

*आंगनबाड़ी मे मना वजन त्यौहार व विश्व स्तनपान दिवस*

डोंगरगढ़ बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नं.13 बुधवारी पारा के  आंगन बाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का सुरवात किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में वार्ड पार्षद अमित छाबड़ा और पालकों की उपस्थिति में आंगन बाड़ी में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया. इसके आधार पर बच्चों की उम्र उनके पोषण स्तर का निर्धारण किया गया किया जाता है 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया जाएगा.
सरकार द्वारा प्राइवेट प्ले स्कूलों के तर्ज पर
आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया हैं वही ग्रामीण क्षेत्र
हो या शहरी क्षेत्र आंगनबाड़ी को सरकारी व संकीर्ण मानसिकता के चलते लोग अपने बच्चों को प्राइवेट लिटिल किंडम प्ले स्कूल में भेजते है
जबकि प्रायवेट स्कूलों से कही सुविधाएं उपलब्ध
कराती हैं और प्रतिदिन अलग अलग व्यंजन पकवान अण्डे रेडी टू इट जैसे फूड पैकेट दिए
जाते हैं जिससे बच्चों में ग्रोथ बढ़ता और बच्चे
के स्वास्थ में पोषक तत्वों का बराबर मात्रा में उपलब्ध होता रहता है धात्री माताओं को भी पोषक तत्व दिया जाते है बच्चों के लिए खेल सामाग्री भी उपलब्ध होता हैं बच्चों के उचित शैक्षिक कार्य हेतु बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई हैं बच्चों के देखभाल हेतु आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति की गई हैं। नगर के वार्ड वासियों से
निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चो को आंगनबाड़ी भेजने हेतु शासन प्रसासन के द्वारा प्रेरित किया जाना चाहिए । इस वजह त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरीना व सहायिका कुसुम
लता साहू के द्वारा नवजात शिशुओं के वजन और ऊँचाई का परीक्षण कर उनकी स्वास्थ के दर का मूल्यांकन किया गया इस वजन त्यौहार के अंतर्गत वार्ड की मितानिन भी पूरे कार्यक्रम के
दौरान उपस्थित रही ।
वही आंगनबाड़ी क्षेत्रों के आसपास
साफ सफाई की भी आवश्यकता नजर आई और हम आपको बता दे वार्ड नं.13 बुधवारी पारा स्थित आंगनबाड़ी शहर के बीचों बीच बड़े नाले से से लगकर संचालित है जो कि वहाँ पर हिँसक जीव जन्तुओं से भय और खतरे का भी वातावरण बना रहता है लेकिन न महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिखाई दे रहा हैं न ही नगर पालिका के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को, छोटे बच्चों की परवाह ही नही हैं ऐसे कह सकते।
बहरहाल आंगनबाड़ी केन्द्र को चारों ओर से सुरक्षित करने हेतु बाउंड्री वाल की आवश्यकता है अब देखना यह हैं कि आखिरकार कब तक इस ओर पहल करते है या नही।

*आंगनबाड़ी मे मना वजन त्यौहार व विश्व स्तनपान दिवस*

बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नं.13 बुधवारी पारा के  आंगन बाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का सुरवात किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में वार्ड पार्षद अमित छाबड़ा और पालकों की उपस्थिति में आंगन बाड़ी में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया. इसके आधार पर बच्चों की उम्र उनके पोषण स्तर का निर्धारण किया गया किया जाता है 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया जाएगा.
सरकार द्वारा प्राइवेट प्ले स्कूलों के तर्ज पर
आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया हैं वही ग्रामीण क्षेत्र
हो या शहरी क्षेत्र आंगनबाड़ी को सरकारी व संकीर्ण मानसिकता के चलते लोग अपने बच्चों को प्राइवेट लिटिल किंडम प्ले स्कूल में भेजते है
जबकि प्रायवेट स्कूलों से कही सुविधाएं उपलब्ध
कराती हैं और प्रतिदिन अलग अलग व्यंजन पकवान अण्डे रेडी टू इट जैसे फूड पैकेट दिए
जाते हैं जिससे बच्चों में ग्रोथ बढ़ता और बच्चे
के स्वास्थ में पोषक तत्वों का बराबर मात्रा में उपलब्ध होता रहता है धात्री माताओं को भी पोषक तत्व दिया जाते है बच्चों के लिए खेल सामाग्री भी उपलब्ध होता हैं बच्चों के उचित शैक्षिक कार्य हेतु बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई हैं बच्चों के देखभाल हेतु आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति की गई हैं। नगर के वार्ड वासियों से
निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चो को आंगनबाड़ी भेजने हेतु शासन प्रसासन के द्वारा प्रेरित किया जाना चाहिए । इस वजह त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरीना व सहायिका कुसुम
लता साहू के द्वारा नवजात शिशुओं के वजन और ऊँचाई का परीक्षण कर उनकी स्वास्थ के दर का मूल्यांकन किया गया इस वजन त्यौहार के अंतर्गत वार्ड की मितानिन भी पूरे कार्यक्रम के
दौरान उपस्थित रही ।
वही आंगनबाड़ी क्षेत्रों के आसपास
साफ सफाई की भी आवश्यकता नजर आई और हम आपको बता दे वार्ड नं.13 बुधवारी पारा स्थित आंगनबाड़ी शहर के बीचों बीच बड़े नाले से से लगकर संचालित है जो कि वहाँ पर हिँसक जीव जन्तुओं से भय और खतरे का भी वातावरण बना रहता है लेकिन न महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिखाई दे रहा हैं न ही नगर पालिका के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को, छोटे बच्चों की परवाह ही नही हैं ऐसे कह सकते।
बहरहाल आंगनबाड़ी केन्द्र को चारों ओर से सुरक्षित करने हेतु बाउंड्री वाल की आवश्यकता है अब देखना यह हैं कि आखिरकार कब तक इस ओर पहल करते है या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here