विदेशी मदिरा दुकान के सेल्समैनो की मनमानी से क्षेत्र के लोग परेशान विभाग बना मूकदर्शक
भोपालपटनम से तेजनारायन सिंह की रिपोर्ट
भोपालपटनम ,,,,,, भोपालपटनम तहसील में शासन के द्वारा संचालित विदेशी मदिरा दुकान में कार्यरत सेल्समैनो की मनमानी से क्षेत्र के लोग परेशान है विदेशी मदिरा दुकान में कार्यरत सेल्समैनो के द्वारा बोतलों में शासन के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेकर मदिरा बेचा जा रहा है ग्राहकों के द्वारा इस मनमानी के बारे में पूछे जाने पर सेल्समैनो के द्वारा ग्राहकों को धमकाया जाता है शासन के द्वारा निर्धारित दर से प्रति पव्वा में 50 रुपये प्रति अददा में 70 रुपये और बोतल में 100 रुपये केन बियर में 50 रुपये बियर बॉटल में 30 से 40 रुपये अधिक दर से बेचा जा रहा है। दुकान के सूचना पटल पर रेट लिस्ट भी नही है। जब दुकान में मदिरा का स्टॉक आता है तब से एक दो दिन के बाद से ही ऊँचे दर के पव्वा अद्दा बोतल सबको ब्लेक कर आस पास के गांव के कोचियों और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र जहाँ मदिरा बन्द है। वहाँ के कोचियों को अधिक दरों से बेचा जाता है। यह घोरक धन्धा बड़े पैमाने पर चल रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बनकर देख रहे है । जिसे देख यह महसूस होता है कि इस घोरक धन्धे में इन सेल्समैनो के साथ विभाग के अधिकारियों का कहि ना कहि से सांठगांठ हो सकता है कई बार समाचार पत्रों में खबर लग चुका है कि विदेशी मदिरा दुकान में सेल्समैनो के द्वारा मनमानी चल रहा है इसके बाद भी आबकारी विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही किया जाना कई सन्देह को जन्म देता है। जिसके परिणामस्वरूप यह गोरख धन्धा फल फुल रहा है। समय रहते जिम्मेदार अधिकारी इस गम्भीर विषय को संज्ञान में लेकर सेल्समैनो पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे की क्षेत्र के लोगो को इस मनमानी से राहत मिल सके।