स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाने नामजद अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

0
77

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाने नामजद अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व ,,,भोपालपटनम से तेजनारायं सिंह की रिपोर्ट

बीजापुर 05 अगस्त 2022ः- स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा है। जिसके अंतर्गत समारोह स्थल मिनी स्टेडियम बीजापुर में मंच/ध्वज स्तम्भ,व्यवस्था एवं मैदान समतलीकरण, वाटर प्रुफ टेन्ट शामियाना की व्यवस्था श्री बी.एल. धु्रव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं श्री फागेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर, समारोह स्थल पर ध्वज की व्यवस्था तथा ध्वज को लगाने एवं उतारने की व्यवस्था एवं सलामी (गार्ड आफ आनर) एवं राष्ट्रीय धुन हेतु बैण्ड पार्टी की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक बीजापुर के द्वारा, ध्वाजारोहण समिति अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बीजापुर , रक्षित निरीक्षक बीजापुर, सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करना, सम्मानपूर्वक बैठाना एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उन्हे सम्मानित करना श्री आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बांस बल्लियों की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल में बेंच/कुर्सी के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था श्री अशोक पटेल, वनमण्डलाधिकारी, श्री बी.एल. धु्रव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल में माईक एवं जनरेटर की व्यवस्था श्री जी एस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण (विद्युत यांत्रिकी) विभाग, समारोह स्थल में विद्युत की व्यवस्था श्री पी.आर. साहू कार्यपालन अधियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, समारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा शिक्षक, गुब्बारे, दो कबूतर की व्यवस्था उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग, गुलदस्ता एवं फूलमाला की व्यवस्था सहायक संचालक, उद्यान विभाग,मंच में प्रवेश द्वार/पंडाल पर समारोह का फ्लेक्सी श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण श्री विजेन्द्र राठौर जिला परियोजना समन्वयक, निमंत्रण पत्र का वितरण अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर के मार्गदर्शन में संबंधित तहसीलदार के द्वारा किया जायेगा। सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था श्री बंशीलाल नुरेटी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सलामी (गार्ड आफ आनर)में शामिल जवानों को मिष्ठान की व्यवस्था श्री गणेश कुर्रे जिला खाद्य अधिकारी, सर्किट हाउस में मुख्य अतिथि का सत्कार व्यवस्था श्री बी.एल.ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल पर मंच के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को स्वल्पाहार की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बीजापुर, पुरस्कार हेतु शील्ड एवं स्मृति चिन्ह आदि की व्यवस्था श्री सुरेश नागेश कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.वाय विभाग, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने श्री जाकिर खान खण्ड शिक्षा अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के संदेश की व्यवस्था श्री दिनेश नेताम सहायक संचालक जनसंपर्क, समारोह स्थल, मैदान में परेड एवं रेखांकन कार्य श्री प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी, एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, शहर के मुख्य मार्ग पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रसारण 13 से 15 अगस्त तक श्री जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व श्री बंशीलाल नुरेटी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर एवं तहसीलदार बीजापुर े मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजापुर के द्वारा किया जावेगा। चिकित्सा व्यवस्था श्री डॉ. सुनील भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मीडिया गैलरी की बैठक व्यवस्था श्री बी.एल.ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं श्री दिनेश नेताम सहायक संचालक जनसपंर्क एवं समारोह स्थल पर मास्क तथा सैनिटाईजर की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दायित्व दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे और इनके सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर, श्री फागेश सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, श्री आशीष कुंजाम अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बीजापुर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here