बीजापुर स्थित आडिटोरियम में मनाया गया वीर बाल दिवस का कार्यक्रम,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का हुआ प्रसारण
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
बीजापुर 26 दिसंबर,,,,,,,,,,,,,,, भारत सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन बीजापुर स्थित आडिटोरियम में किया गया। जिसमें जिले में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं के बच्चों द्वारा बहादुरी के विषय पर विविध गतिविधियां चित्रकला, पठन, गायन, कविता, निबंध इत्यादि प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी श्रवण किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि भारत के साहिबजादो को आज पूरी दुनिया याद कर रहा है, पूरी दुनिया में इसका कार्यक्रम हो रहा है। हमें निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया जाना है। हर आयु के लोगो ने भारत के लिए बलिदान दिया जब तक हम अपनी विरासत को सम्मान नहीं देगे, दुनिया भी नहीं देगा। आज के भारत के लिए सारे भारत का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। आज पूरी दुनिया भारत भूमि को अवसरों की भूमि के रूप में देख रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।