*राष्ट्रीय स्तर के अबेकस प्रतियोगिता के लिए जिले के 8 विद्यार्थियों का हुआ चयन*,,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,/राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 24 दिसंबर 2023 को बस्तर हाईस्कूल, जगदलपुर में सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक किया गया था , इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 7233 बच्चों ने क्वालीफ़ाई राउंड की परीक्षा दी थी, जिससे 427 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इन 427 प्रतिभागियों ने अपनी उच्चतम क्षमता और ज्ञान का प्रदर्शन करके हुए इस अद्वितीय मुकाबले में उत्कृष्टता प्राप्त की।जिन्होंने अलग-अलग स्तरों के लिए 100 प्रश्नों को 15 मिनट की समय सीमा में हल करने का प्रयास किया।
इस प्रतियोगिता में मुख्यतः बीजापुर जिले के छात्रों ने राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता 2024 के लिए अपनी स्थान पक्की कर ली है। जिसमें अंका कड़ती (पोटाकेबिन, बासागुड़ा)
रोशन वेंजाम (पोटाकेबिन, माटवाड़ा) कीर्ति पसपुल (KGBV , बीजापुर
सम्मी धुर्वा (कन्या पोटाकेबिन, तिम्मापुर) सैचुराम कोसम (पोटाकेबिन, माटवाड़ा)
राजेश सेमला (पोटाकेबिन, बासागुड़ा)
आंचल पुनेम (KGBV , नैमेड)
ज्योति पसपुल (KGBV , नैमेड) सभी विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रगति करने के प्रेरित किया।