*बड़ी खबर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का मामला जहां एक किसान का ₹1 लाख एक ही दिन में एक ही तारीख को खाता से गया।आर, एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर/कापसी:-
बता दें कि या मामला कोयलीबेडा ब्लाक का छोटे कापसी ग्रामीण बैंक का है जहां पर किसान ने अपना पैसा बैंक में रखा था लेकिन उसके खाते से 21.10.2023 को दो बार 50-50 हजार निकला गया है, हितग्राही को पता ही नहीं है कि उसका पैसा कब निकाला गया ।
जब उन्होने खाते का स्टेटमेंट निकला तब उन्हें पता चला कि उसके खाते से ₹1 लाख एक ही दिन में एक ही तारीख को गायब हो गया है।तब उन्होंने शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर जांच कर वापस करनें वा कार्यवाही करने का आवेदन दिया।नहीं तो एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।