*ग्राम डुवा में डीजे डांस प्रतियोगिता 31 दिसंबर को*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
55

*ग्राम डुवा में डीजे डांस प्रतियोगिता 31 दिसंबर को*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंदल:::::::::: ग्राम पंचायत तरहुल के आश्रित ग्राम डुवा में 31 दिसंबर को आदिवासी युवा संगठन ग्राम डुवा के द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्पर्धा में सामूहिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए(आदिवासी युवा संगठन के द्वारा),
द्वितीय पुरस्कार 2501 रुपए(दिनेश दुग्गा शिक्षक के द्वारा),
तृतीय पुरस्कार 1501रुपए(रविता दुग्गा के द्वारा) ,
युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 2001रुपए(लिकेश बोगा के द्वारा) ,
द्वितीय पुरस्कार 1501रुपए(नंदलाल दुग्गा के द्वारा),
तृतीय पुरस्कार 1001रुपए(प्रेमबत्ती कोर्राम के द्वारा),
एकल नृत्य मे ,प्रथम पुरस्कार 1501रुपए(अध्यक्ष आईटी सेल ब्लॉक दुर्गुकोंदल लालचंद दुग्गा के द्वारा),
द्वितीय पुरस्कार 1001रुपए (दामनी,प्रीति,आमिना के द्वारा),
तृतीय पुरस्कार 501रूपए( श्री मति संध्या बाई दुग्गा(वार्ड पंच तरहुल के द्वारा) प्रदान किया जाएगा ।
यह जानकारी आदिवासी युवा संगठन के सदस्य के द्वारा जानकारी दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here