*. बाल कीड़ा प्रतियोगिता भोंगापाल में संकुल स्तरीय ग्राम पंचायत झकरी में शुभारंभ , 12 प्राथमिक स्कूल 6 माध्यमिक स्कूल के खिलाड़ी भाग लेंगे *,,,,,,,,,,,,,* राजमन नाग फरसगांव की रिपोर्ट*
फरसगांव::::::::::: बाल कीड़ा प्रतियोगिता भोंगापाल संकुल स्तारीय ग्राम पंचायत झकरी में शुभारंभ की गई जिसमें 12 प्राथमिक स्कूल और 6 माध्यमिक स्कूल से खिलाड़ी अपनी खेल में भाग लेंगे इस खेल को सर्वप्रथम 40 वर्ष के बुजुर्ग द्वारा 40 किलोमीटर दौड़ के साथ खेल का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री सुदराम नेताम जनपद सदस्य अध्यक्षता श्रीमती सूकारो भाई पोटाई सरपंच झकरी विशेष अतिथि श्रीमती देवांतीन पोटाई सरपंच भोंगापाल ,श्रीमती बजनी टेकाम सरपंच चिंगनार श्री रामसिंह वडडे सरपंच कसाई फरसगांव श्रीमती सुकली बाई सरपंच पलना श्री रस्सूराम मांडवी उपसरपंच झाकरी श्री जैन नाग उप सरपंच भोंगापाल सगाराम पददा उपसरपंच कसाई फरसगांव श्री पवन प्रधान उपसरपंच चिगंनार मानसिहं दुग्गा सुकमू सलाम एवं सभी ग्राम पंचायत झाकरी के पंचगढ़ एवं युवा साथी वरिष्ठ ग्रामीण शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हो गई