*अखिल विश्व गायत्री परिवार का संकल्प को साकार करने के लिए नारी जागरण अभियान*
* राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव /कोण्डागांव *
फरसगांव :::::::::::: ब्लाँक स्तरीय नारी जागरण विजन 2026 के कार्य योजना के क्रियान्वयन
अखिल विश्व गायत्री परिवार का संकल्प को साकार करने के लिए नारी जागरण अभियान के तहत ब्लाँक स्तरीय गोष्टी गायत्री विद्यापीठ पावड़ा में कांकेर से पधारे बहनों के टोली द्वारा संपन्न हुआ ।
परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंन्दनीया माता जी के सूक्ष्म प्रेरणा मार्गदर्शन एवं आद. शैल जीजी के स्नेह आशीर्वाद से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न ब्लॉको में विजन 2026 के कार्य आयोजन के क्रियान्वयन गोष्टी किया जा रहा है ।
अखंड दीप 1926 से प्रज्वलित 2026 को पुणाहोती की विजन को लेकर गोष्टी रखा गया था ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से झाडी़ राम सलाम चेनसिंह मरापी शिवशंकर नाग शिवप्रसाद गावडे़ जुगदर मरापी सुकलू कोमरा मानसाय मरकाम सियाराम नाग रामसाय नाग लक्ष्मण नाग सुकमन सलाम सतुं सोरी एंव प्रज्ञा मंडल पावड़ा से सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।