*बीजापुर जिले के तिमेड़ गांव में दस,,दस ओवर की टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ शुरू*,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
*स्व. श्री टी. मोहनराव मुदलियार के चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट।*
बीजापुर। बीजापुर जिले के आश्रित ग्राम पंचायत तिमेड़ में माँ समक्का-सरक्का क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टेनिस क्रिकेट का आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीनिवास मुदलियार ने अपने करकमलों से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष भाजपा ने फीता काटकर शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस बीच कुछ देर तक तिमेड़ के पिच में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाया। उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष व ग्राम के प्रमुख ने इस उद्घाटन मैच में दोंनो पक्षों के खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए शुभकामनाएं दी। इस टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तारुड़ और वडला के मध्य खेला गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सिक्का उछला, टॉस में ग्राम पंचायत तारुड़ मारी बाजी व पहले फील्डिंग चुनी।
*ग्राम तारुड़ हुआ विजयी*
इस दस ओवर के खेल में ताबोडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 रन प्रति ओवर का रन रेट से 65 रन बनाया,वहीं दूसरी ओर तारुड़ टीम के खिलाड़ियों ने टारगेट को पूरी करने में भरपूर प्रयास करते हुए 65 रन के लक्ष्य को पूरा करके टीम विजयी हुई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम,क्लब अध्यक्ष एस.माधव,उपाध्यक्ष एम.पुरषोत्तम,सचिन आत्राम,गिरिजाशंकर तामडी,गोविंद कुमरे,संतोष पेदापुलि,ग्राम प्रमुख व क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहें।