*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक*,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
*बीजापुर,,,,,,,,,,,,*- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी लेते हुए सभी ग्राम पंचायत में नियमित कार्यक्रम करने का निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षकों को नियमित समय में वेतन देने का निर्देश दिए साथ ही बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म भरे जाने की जानकारी ली। जिला अस्पताल बीजापुर, गंगालूर, भैरमगढ़, नेलसनार, कुटरु, भोपालपटनम, मद्देड, आवापल्ली, बासागुड़ा एवं पामेड़ के ग्राम पंचायत में एनआरसी में कुपोषित बच्चों के भोजन की जानकारी लेते हुए एनआरसी को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मलेरिया मुक्त अभियान पर गावों में मिशन मोड़ में कार्य करने का निर्देश दिए साथ ही मितानिन और नर्स को दवाई बांटने को कहा। आंगनबाड़ी, पोटा केबिन, आश्रमों में पोषण बाड़ी लगाकर बच्चों को पौष्टिक सब्जियां खिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी को शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही मांस मटन, मछली, मुर्गा का व्यापार हाईवे, सड़क किनारे बेचने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिए।
PPIA फेलो दिव्या नेगी द्वारा “नई चेतना-जेण्डर अभियान 2.0” के अन्तर्गत लिंग आधारित हिंसा पर जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में 22 और 23 दिसम्बर को “नई चेतना-जेण्डर अभियान 2.0” का मिशन मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीवन के विभिन्न चरणों और संदर्भों में हिंसा के विभिन्न रूपों को समझना। जेण्डर आधारित हिंसा की रिपोर्टिंग हेतु प्रोत्साहित करने सहित सुरक्षित निवारण को मजबूत करने के लिए अभिसरण बनाने पर ध्यान केन्द्रित करना है।
बैठक के दौरान डीएफओ श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।