*अब क्रिसमस डे पर होगी मजियाल तमोडा में बल्ले-बल्ले क्या आप भी जायेंगे।आर,एल कुलदीप की रिपोर्ट:-

0
254

*अब क्रिसमस डे पर होगी मजियाल तमोडा में बल्ले-बल्ले क्या आप भी जायेंगे।आर,एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

कांकेर/दुर्गूकोंदल तमोडा:-
बतादे की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यूस्टार क्रिकेट क्लब मजियाल के तत्वाधान में प्रथम ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पुराना ग्राउंड गायता पारा (नेताम पारा)के पास किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001सरपंच झिटकाटोला धनसिंग ध्रुव की ओर से दिया जाएगा। वही द्वितीय पुरस्कार5001 समिति की ओर से और 1501वार्डपंचों के द्वारा दिया जाएगा।
वहीं हम बात करें तो की वर्षों से चली आ रही यह प्रतियोगिता रोमांटिक तरीके से होता आ रहा है जो कि खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों को की काफ़ी उत्साहित कर देती है।
क्योंकि जिस मैदान में खिलाड़ी उतर का खेलते हैं वह मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहता है और दर्शकों में भी जोश उमंग देखने को मिलता है।
वहीं हम बात करें तो यह मजियाल तमोडा हाटकोंदल से महज 07कि मीटर उतर दिशा की ओर और कच्चे से लगभग 09किमी पश्चिम दिशा की ओर स्थित है जो कि कांकेर जिला और दुर्गूकोंदल ब्लाक का अंतिम अंतिम छोर में बसा है वहीं इस के बारे
में बात करें तो सिर्फ क्रिकेट क्लब से ही नहीं बल्कि यहां गांव से लगे पहाड़ी जिसे ग्रामीण भाषा में झंडा डोंगरी कहते हैं वहीं छोटी सी भाग को मयार पथरा कहा जाता है। लोग मिट्टी का मकान बनाते हैं और बीच में दिवाल के सपोर्ट के लिए लकड़ी यानि मयार डाला जाता है।
उसी तरह पत्थर का बना हुआ है जो वह आज भी पत्थर से बना है जिसमें देवी-देवताए बसे हैं पुर्वजों का कहना है कि जब छ:महिने रात और छः महीने दिन हुआ करता था तब वहां देवी-देवताए रूके थे।और अपने लिए रातो रात मकान बना रहे थे मकान बनाते बनाते छः महीने पुरा हुआ और दिन हुआ और मकान बनाना अधुरा रह गया जो आज वही अधूरा मकान सौंदर्य व दर्शनीय बन गया।
इतना ही नहीं वहां कहते हैं की रूपगढ़ जयतागढ जो एक आदिवासीयों का देवी देवता है वह भी विराजमान हैं जिसे ग्रामीण अपने इच्छा पूरी करने मन्नत भी मांगते हैं और इच्छा पूरी हो ने पर उन्हें प्रसन्न भी करते हैं। इतना ही नहीं यहां की कहानी और भी है तो बने रहिए आर,एल, कुलदीप के साथ और कहानी अगली कड़ी में पार्ट वन पार्ट टू लेकर हम जल्द ही मिलें जिसमें देवी-देवताए सहित इस गांव की कई तमाम खासियत लेकर आयेंगे तो बने रहिए हमारे साथ।
धन्यवाद।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069706225581&mibextid=ZbWKwL

https://youtube.com/@rkbharatnews.?si=5ntrHnKJrXzFzotN

https://chat.whatsapp.com/L3qM24vTNsmL6lUS4MPz3y
हमें लाईक करे फालो करें लेकिन लाईक करना ना भुले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here