*छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ की बैठक संपन्न*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
107

*छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ की बैठक संपन्न*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::::: छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ पेंशन भवन भानुप्रतापपुर में पेंशनरो की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डां डी पी मनहर जी एवं महासचिव रतनलाल कै़वर्थ जी भी उपस्थिति रहे।

जिला अध्यक्ष ठाकुर नरहरसिंह राठौर, तहसील अध्यक्ष श्रीराम शोरी, श्रीमती सरला यादव, श्रीमती प्रफुल देहारी के द्वारा मंगल टीका लगाकर पुष्पहार,और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

पेंशनरों को संबोधित करते मनहर जी ने कहा कि 65 वर्ष में 5% 70 वर्ष में 10% 75 वर्ष में 15% और 80 वर्ष मे 20% अतिरिक्त पेंशन, धारा 49 ( 6) को हटाने हेतु प्रयास किया जा रहा है अतिरिक्त पेंशन नहीं मिलने पर ज्ञापन, धरना , प्रदर्शन और हड़ताल किया जाएगा। जिसमें आप सबकी भागीदारी होनी चाहिए।

महासचिव रतनलाल कै़वर्थ जी ने पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित करने अग्रीम शुभकामनाएं प्रदान कर समय समय पर उचित परामर्श लेते रहने अनुरोध किया। कांकेर जिला के विभिन्न तहसील शाखाओं में पेंशनधारी कल्याण संघ की सदस्यता ग्रहण किए 97 आवेदन पत्र पंजीयन हेतु महासचिव को दिया गया।

बैठक में कांकेर से गौतम ध्रुव, जे आर नरेटी, राजेन्द्र भदौरिया , अंतागढ़ से रामरतन शांडिल्य, मेहतरराम बेलसरीया, विश्वनाथ केमरो, दुर्गूकोंदल से देवेन्द्र ठाकुर, सखाराम नेताम, भानुप्रतापपुर से दिलदार ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, नंदलाल तुमरेटी, रामभरोस माली, श्रीमती सरला यादव, श्रीमती प्रफुल देहारी और बड़ी संख्या में महिला पुरुष पेंशनर उपस्थिति रहे, उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री देवराम नाग ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here